
सीताराम नायक
जांजगीर-चांपा। नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के वार्ड क्रमांक 19 में स्कूली बच्चों को भारी असुविधा हो रही है जहां स्कूल मार्ग में नाली की सफाई नहीं होने से पूरा मार्ग गंदे पानी से जलाशय का रूप ले लिया है,जिसके कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 19 में सिंचाई विभाग की कॉलोनी एवं कार्यालय के पास डिवाइन पब्लिक स्कूल संचालित है। इस विद्यालय में बहुतायत संख्या में विद्यार्थी विद्या अध्ययन करने के लिए आते हैं परंतु इसके राह में कॉलोनी का पानी तथा घरों का पानी सडक़ में भराव ले रहा है जिसके कारण बच्चों को गंदे पानी को पार करके स्कूल आना जाना पड़ता है। यहां पानी का निकासी ठीक नहीं होने के कारण अधिकतर समय घरों के सामने बनी सीसी रोड में पानी का भराव रहता है। जहां आए दिन दूषित पानी के कारण बदबू का वातावरण रहता है। इसी गंदे पानी को पार करके तथा इसी माहौल में बच्चों को आना जाना पड़ता है
इसके कारण बच्चों का जूता मोजा गीला हो जाता है। कई बार तो रिक्शा से आने जाने वाले स्कूली बच्चे दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं क्योंकि कई बार रिक्शा नाली में घुस जाता है बावजूद इसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस विकराल समस्या को दूर करने के लिए जरा भी ध्यान नहीं देत रहे हैं। वहीं नगर पालिका को चाहिए कि स्कूल के आसपास का वातावरण साफ सुथरा हो इसके लिए उन्हें सतत विकास कार्य सफाई, निगरानी करने की आवश्यकता है।
इस संबंध मे ज्ञात हो कि यहां संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल रहने को तो अन्य स्कूलों की तुलना में छोटा है किंतु यहां पढ़ाई का स्तर बहुत ही अच्छा है जिस कारण से लोग यहां अपने बच्चों को पढ़ाना अधिक उचित समझते हैं। जिसके कारण यहां पढऩे के लिए बच्चे रिक्शा से एवं अन्य वाहनों से आने के साथ-साथ पैदल भी चल कर आते हैं किंतु नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला की उदासीनता के कारण यहां तकलीफों में बच्चों को स्कूल आना जाना पड़ रहा है। अगर नाली की सफाई कर दी जाती है तो एवं पानी निकासी की व्यवस्था समुचित हो जाती है तो बच्चों को इससे राहत मिल जाएगी । साथ ही साथ अधूरे नाली का निर्माण भी आवश्यक है जिसके अभाव में लोग घरों का पानी सडक़ों में डाल रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 19 में कहने को तो कांग्रेस पार्षद देवराज सिंह चंदेल निर्वाचित हुए हैं किंतु उनकी बातों को कांग्रेसी होने के कारण नगर पालिका के अधिकारी एवं अध्यक्ष के द्वारा हमेशा दरकिनार किया जाता है इस वार्ड में वैसे तो और भी अनेक समस्या है जिसे दूर किया जाना आवश्यक है परंतु डिवाइन पब्लिक स्कूल के पास नाली का निर्माण तथा नालियों की सफाई के अलावा पानी का निकासी का व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए पार्षद
देवराज सिंह चंदेल को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि घरों का पानी सडक़ों में भराव हो जाने के कारण यहां मच्छरों का भी प्रकोप हमेशा रहता है जिससे डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारी फैलने की आशंका प्रबल नजर आती है इसलिए नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला को चाहिए कि तत्काल डिवाइन पब्लिक स्कूल के पास नालियों की सफाई एवं पानी का निकासी तत्काल करानी चाहिए। नगर पालिका द्वारा इस समस्या के निदान के लिए ध्यान नहीं दिए जाने के कारण अब वार्ड वासियों के मन में भी पालिका के प्रति आक्रोश बढऩे लगा है जो आने वाले समय में अतिशीघ्र धरना प्रदर्शन की तैयारी में लग गए हैं इससे बचने के लिए नगर पालिका को वार्ड क्रमांक 19 के समस्याओं का समाधान करना आवश्यक है।