अकलतरा। कूट रचना कर 25 लिख रुपए का गबन करने के मामले में जेल में बंद ग्राम पंचायत रसेड़ा के पूर्व पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही कुरैशी पर चार लाख तिहत्तर हजार रुपए गबन करने का नया मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत रसड़ा के सरपंच श्रीमती जानकीबाई, उपसरपंच गणेश राम, पंच लोकनारायण निर्मलकर व अन्य लोगों के द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर इलाही मोहम्मद कुरैशी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। मोहम्मद इलाही कुरैशी पहले कोटमीसोनार में 25 लाख रुपये की शासकीय राशि के गबन और धार्मिक भावना भडक़ाने के आरोप में जेल पहुंचा। सचिव अब ग्राम पंचायत रसेड़ा में भी 3.73 लाख रुपये के गबन के आरोपों में घिर गया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब उबाल पर है।
जनपद पंचायत अकलतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गठित जांच समिति ने ग्राम पंचायत रसेड़ा में 15 वें वित्त आयोग वर्ष 2024-25 के तहत खर्च की गई राशि की जांच की। जांच रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन सचिव ईलाही कुरैशी द्वारा 3.73 लाख रुपए की राशि खर्च का कोई वैध दस्तावेज या सबूत पेश नहीं किया गया।