
कोरबा। बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदर्शन किये जा रहे है। हरदीबाजार में पूर्व विधायक पुरषोत्तम कंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभा तंवर, पूर्णिमा साहू, संतोषी पाटले सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे। चैतमा में भी कांग्रेसियों द्वारा बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान के निर्देश पर सभी ब्लाकों में आंदोलन हो रहे हैं। बांकी में भी टीकाराम मनहर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी यहां की जा रही है। इस क्षेत्र के कांग्रेसी राजेश मानिकपुरी, कृष्णादास, फिरोज अनंत सहित सभी कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं। कटघोरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरेलाल यादव ने बताया कि कटघोरा सब स्टेशन के सामने प्रदर्शन होगा। इस प्रर्दशन में ब्लाक अध्यक्ष राजीव लखन पाल, सांसद प्रतिनिधि अशोक देवांगन सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। दीपका ब्लाक क्षेत्र के दीलिप सिंह, अनिता तिवारी व सद्दाम के द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है।