
बिर्रा। शासकीय डीडीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में स्वीप कार्यक्रम के तहत इको क्लब के बच्चों ने चुनाव प्रक्रिया पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने मतदान की पूरी प्रक्रिया को मंच पर जीवंत किया। नाटक में चुनाव प्रचार, मतदान दल का गठन, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति, मतदान केंद्र की प्रक्रिया और वोटिंग मशीन से मतदान तक की सभी गतिविधियां शामिल रहीं।
बच्चों ने मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर वोट डालने तक की हर प्रक्रिया को बारीकी से दिखाया। पहले बच्चों ने मतदान अधिकारी को अपना नाम बताया। फिर मतदान दल क्रमांक 2 ने नाम पुकारा और दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई। इसके बाद बच्चों को वोटिंग मशीन तक भेजा गया। इस प्रस्तुति से विद्यार्थियों को चुनाव की जानकारी मिली और भविष्य में मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा। कक्षा 11वीं के छात्रों ने रंगोली और पोस्टर के माध्यम से भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाया गया।
इस मौके पर जनपद पंचायत सदस्य रितेश रमणसिंह सिंह, सरपंच पीलीबाई एकादशियां साहू, प्रभारी प्राचार्य राकेश साहू, व्याख्याता देवनारायण चौहान, सुशील नेताम, लक्ष्मी खुंटे, संगीता कश्यप और कुंभकार मौजूद रहीं। जनपद सदस्य रितेश रमणसिंह सिंह ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ कला की भी कोई कमी नहीं है। शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ चुनाव संबंधी कार्यक्रम तैयार करने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी व्याख्याता लक्ष्मी खुंटे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा के साथ चुनाव प्रक्रिया की जानकारी मिलती है।