
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शहीद दिवस रैली के सभा मंच से भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 2026 के बाद उसके नेताओं से ‘जय बांग्ला’ भी बुलवाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अब तक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते थे, अब ‘जय मां दुर्गा’ और ‘जय मां काली’ की बात कर रहे हैं। भाजपा बंगाल की संस्कृति, भाषा और गौरव को बार-बार अपमानित करने का प्रयास कर रही है। तृणमूल भाजपा को लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी और उसकी बंगाल विरोधी मानसिकता का राजफाश करेगी।
केंद्र ने राज्य का फंड रोक दिया: टीएमसी
अभिषेक ने केंद्र सरकार पर राज्य का फंड रोकने, गरीबों पर हमला करने और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा दो-टूक कहा-‘तृणमूल ऐसे दबावों से डरने वाली नहीं है। पार्टी न तो ईडी से डरती है और न सीबीआइ से। हम अपनी रीढ़ नहीं बेचेंगे।
विभिन्न राज्यों में बांग्ला भाषियों के कथित उत्पीडऩ पर अभिषेक ने कहा कि बंगाल में बांग्ला ही बोली जाएगी और बंगाल की भाषा, संस्कृति व पहचान की रक्षा के लिए तृणमूल कोई भी लड़ाई लडऩे को तैयार है।
अभिषेक ने जनता से अपील की कि वे भाजपा को लोकतांत्रिक तरीके से ‘डिटेंशन कैंप’ में भेजने का संकल्प लें। उन्होंने दोहराया कि तृणमूल भाजपा के ‘कमल’ को उखाड़ फेंकेगी और बंगाल में उसके लिए कोई जगह नहीं छोड़ेगी। अगर जरूरत पड़ी तो तृणमूल दिल्ली को भी हिला देगी।