
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को सोमवार शाम एक अज्ञात कॉलर द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन को मिली इस धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था तत्काल कड़ी कर दी गई और एयरपोर्ट परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई। धमकी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट की गहन तलाशी शुरू कर दी। फिलहाल एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य बना हुआ है, लेकिन यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर संभावित खतरे की जांच की जा रही है। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस इस घटना को किसी शरारती तत्व की करतूत मानकर भी जांच कर रही है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सहयोग बनाए रखें।