धार, २२ जुलाई ।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को मिशन 2028 के रूप में लेकर इसके लिए रणनीति बनाने को मांडू में सोमवार को शुरू हुए कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में चिंतन और मंथन से ज्यादा भाजपा पर प्रहार किया गया।कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को कानून व्यवस्था व किसानों के उन्हीं पुराने मुद्दों पर आरोपों के घेरे में लिया, जिसे वह अब तक उठाते रहे हैं। वर्चुअल संबोधन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी कर जीत हासिल की, वैसी ही गड़बड़ी की आशंका बिहार में भी है। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो मध्य प्रदेश में भी जातिवार गणना कराएंगे। यह भी आरोप दोहराया कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को दो-चार बड़े उद्योगपतियों के हवाले कर रखा है।
अलबत्ता, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का यह कथन चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं न थका हूं, न पका हूं, आज भी जवान हूं।अपने वर्चुअल संबोधन में कमल नाथ ने कहा कि यह समय नौजवानों और किसानों के लिए चुनौती भरा है। मध्य प्रदेश में निवेश लाना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि अगला चुनाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मैनेज रहेगा। कांग्रेस को भी इंटरनेट मीडिया को हथियार बनाना पड़ेगा।वर्चुअल संबोधन में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि ईडी, सीबीआई सरकार के साए में काम कर रही हैं। हमें कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट को मजबूत बनाना होगा। बार काउंसिल के सदस्यों को भी जोडऩा होगा। हमने 17 वकीलों की टीम तैयार की है।