कोरिया बैकुंठपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने तथा निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से कोरिया जिले में अब युवाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में इस समय 9,000 से अधिक आवास निर्माणाधीन हैं, जिनके लिए कुशल राजमिस्त्रियों की आवश्यकता को देखते हुए यह पहल शुरू की गई है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी) द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 18 जुलाई 2025 से ग्राम पंचायत बुढार में हुई, जहां पहले बैच में 35 युवाओं को 35 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत ये युवा राजमिस्त्री के रूप में कार्य करने के लिए तैयार होंगे, जिससे न केवल आवास निर्माण में गति आएगी बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की नियमित निगरानी और मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके लिए सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा), आवास योजना के जिला समन्वयक एवं सहायक अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम द्वारा प्रशिक्षार्थियों से फीडबैक लिया जा रहा है ताकि कार्यक्रम की गुणवत्ता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम चरण में 100 युवाओं को ऑफलाइन मोड में राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत बुढार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 35 युवाओं के बाद, अन्य युवाओं को भी उनके ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर पर ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।यह योजना युवाओं को हुनरमंद बनाने और आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त पहल है।