कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल देखा गया। बता दें कि रविवार रात को भी इसी क्षेत्र में भूकंप आया था। रात 9:47 बजे महसूस किए गए उस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी, जिसका एपिसेंटर खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था। लगातार आ रहे झटकों से लोग भयभीत हैं और प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, कच्छ भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है और इस इलाके में हल्की तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई बड़ी क्षति की खबर नहीं है।