
कोरिया बैकुंठपुर। बाजार में चिल्हर को लेकर आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरिया के निवेदन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैकुंठपुर शाखा ने मंगलवार को चिल्हर का वितरण किया।
ज्ञात हो कि बैकुंठपुर में व्यापारियों द्वारा लगातार की जा रही चिल्हर की मांग को ध्यान में रखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरिया के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैकुंठपुर से व्यापारीयों को चिल्हर की तकलीफ से राहत दिए जाने की मांग की गई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मंगलवार को सुबह 12बजे से स्थानीय शाखा में प्रति व्यापारी पांच हज़ार रुपए तक के पांच, दस एवं बीस के सिक्के उपलब्ध कराए गए। व्यापारियों को कुल पांच लाख तक के सिक्के उपलब्ध किए गए। जिसके लिए अलग से विशेष काउंटर बनाया गया था । भविष्य में भी समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन बैंक की ओर से दिया गया है। इस तरह के आयोजन से बैंक एवं व्यापारियों के बीच बेहतर संयोजन को बढ़ावा मिलेगा ।इस अवसर पर स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर राम जी सोनी एवं चेंबर की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, चेंबर जिलाध्यक्ष शारदा गुप्ता, मयंक अग्रवाल, रवि गुप्ता, बाबा पाण्डे, अभय बड़ेरिया, प्रशांत शिवहरे, आंसू गुप्ता, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर चैम्बर के पदाधिकारियों ने जिले में व्यापारियों के हितार्थ कार्य करने के संकल्प को दोहराया है एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बैकुंठपुर के प्रति आभार व्यक्त किया है।