
जांजगीर-चांपा । जिले में शराब दुकानों पर हो रही लगातार वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। पहले सिवनी में दोहरा मर्डर कर शराब दुकान से चोरी, फिर खोखरा शराब भट्टी में बंदूक की नोक पर 78 लाख की लूट और अब बोडसरा की देशी शराब दुकान से ढाई लाख रुपये की बड़ी चोरी – इन तीनों मामलों में सुरक्षा गार्ड ही अपराधियों का पहला निशाना बना।ताजा मामला शुक्रवार रात का है, जब बोडसरा स्थित देशी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोला। आरोपी दुकान में रखे लगभग ढाई लाख रुपये नकद के साथ पूरा केस लाकर उठा ले गए।
वारदात से पहले चोरों ने ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों के वायर काट दिए, ताकि कोई रिकॉर्डिंग न हो सके।सूचना पर नैला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल सुरक्षा गार्ड से पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।पिछली बड़ी वारदातों को जोडक़र देखें तो यह स्पष्ट होता जा रहा है कि एक ही स्टाइल में बार-बार शराब दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि इन घटनाओं के पीछे कोई अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है।इस संबंध में आईजी ने हाल ही में जांजगीर-चांपा दौरे के दौरान मीडिया को बताया था कि देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं, और संभावना है कि यह एक ही गिरोह से जुड़ा नेटवर्क है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी।