
जयपुर। जयपुर में एक पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को 200 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया। पिता बेटे की बीमारी और पत्नी के मायके जाने से परेशान था। जमवारामगढ़ थाना अधिकारी रामपाल शर्मा के अनुसार, दीपोली गांव निवासी ललित सैनी के तीन बच्चे हैं, जिनमें से छोटा बेटा कई बीमारियों से ग्रस्त है। झगड़ा कर करीब आठ महीने पहले पत्नी के मायके जाने के बाद ललित अकेले बच्चों की देखभाल कर रहा था। बुधवार रात उसने छोटे बेटे को खुले बोरवेल में फेंक दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पत्नी व उसके स्वजनों को सूचित किया। पुलिस ने गुरुवार सुबह बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन शाम तक वह नहीं निकाला जा सका था। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बच्चा मर चुका है, उसके निकालने का प्रयास किया जा रहा है।