
कोरिया बैकुंठपुर। नगर पंचायत पटना निवासी और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोरगा में गणित विषय के व्याख्याता देवव्रत पाण्डेय को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने यह उपाधि आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, गरियाबंद से गणित विषय में अवकल समीकरणों के विश्लेषण में सैद्धांतिक विधियाँ विषय पर शोध कर प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, स्कूल स्टाफ और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि उनके शोध में प्रयुक्त गणितीय सिद्धांतों का उपयोग न केवल शैक्षणिक जगत में, बल्कि इंजीनियरिंग, बायोलॉजी, आर्थिक नीति निर्माण और रोग नियंत्रण जैसी जटिल समस्याओं के समाधान में भी किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि न केवल शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी एक मिसाल है।