नईदिल्ली, २६ जुलाई ।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अशोक विहार के जेलरवाला बाग और वजीरपुर झुग्गी बस्ती का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर राहुल गांधी के दौरे का वीडियो साझा करते हुए भाजपा सरकार की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया। राहुल गांधी ने अपने वाट्सएप चैनल पर लिखा कि जेलरवाला बाग में जो दृश्य उन्होंने देखा, वह अत्यंत दर्दनाक था। बहुजनों के अधिकारों का हनन, रोजगार और अवसरों की कमी, और अब सिर से छत छीन लेना, भाजपा की मनुवादी सोच को दर्शाता है। ज्ञात हो कि हाल ही में डीडीए ने जेलरवाला बाग और वजीरपुर में अवैध झुग्गियों पर कार्रवाई की थी। राहुल ने शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे अशोक विहार में प्रवेश किया, लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं को इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। एक घंटे के दौरान, उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं से संवाद किया।राहुल ने अपने पोस्ट में कहा कि भाजपा द्वारा गरीब परिवारों को बेघर करना एक गंभीर अन्याय है। प्रशासन की आड़ में गरीबों को निर्ममता से कुचला जा रहा है। उन्होंने पीडि़त परिवारों के साथ खड़े रहने और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो एक्स पर साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे भाजपा सरकार ने अशोक विहार में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पीएम से कई बार व्यक्तिगत मुलाकात की है और पाया है कि वह सिर्फ दिखावा करते हैं। उनमें कोई दम नहीं है। राहुल की टिप्पणियों पर भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं, जो कांग्रेस नेता की पारिवारिक जागीर के लिए खतरा बने हुए हैं।तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मीडिया ने ही प्रधानमंत्री का गुब्बारा फुलाया है और उनमें कोई खास दम नहीं है। आप जानते हैं कि राजनीति में सबसे बड़ी समस्या क्या है..नहीं, नरेन्द्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं। मैं आपको बता रहा हूं, ये आपने अपने सिर पर चढ़ा रखा है। ये जो मीडिया वाले हैं, इन्होंने इसका गुब्बारा बना रखा है। ये कोई समस्या नहीं हैं।