
अकलतरा। ग्राम कल्याणपुर में बिजली विभाग के 33/ 11 केव्ही सब स्टेशन से ग्राम कल्याणपुर, लटिया, पकरिया , दर्रीटांड़, रसेड़ा, अर्जुनी, करूमहु, बूटराभवर कोटमीसोनार एवं अमेरी क्षेत्र के 10 गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है। लेकिन सब स्टेशन में वर्तमान में 3.15 एमव्हीह क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थित है। ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से बार-बार सब स्टेशन में खराबी आने से बिजली आपूर्ति घंटों बंद हो रही है।
सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली की आवाजाही से गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते बिजली लाइन के साथ गांव में लगे हुए ट्रांसफार्मर एवं बिजली यंत्रों में खराबी आने पर बिजली विभाग के लाइनमैन एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। कल्याणपुर सब स्टेशन में जाने पर लाइनमैन व बिजली विभाग के कर्मचारियों को उपस्थित नहीं रहने से गांव के लोगों को रात भर अंधेरे में गुजारनी पड़ती है। गांव के लोगों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कल्याणपुर सब स्टेशन में 5 एमव्हीए क्षमता का पॉवर क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने कई बार अवगत कराने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य के लिए निविदा जारी करने व जल्द ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की बात कह कर कोई भी पहल नहीं की जा रही है।
6 ग्राम पकरिया में निवासरत अनीश सिंह खरसन ने बताया कि कल्याणपुर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने से गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 24 जुलाई को शाम तेज बारिश होने पर शाम 5 बजे बिजली गुल होने पर सब स्टेशन में जाकर संपर्क करने पर लाइन में फाल्ट आने की बात कही गई। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा तत्काल सुधार कार्य नहीं करने पर 7 घंटे तक बिजली गुल रही। 6 ग्राम कल्याणपुर निवासी रवि निर्मलकर ने बताया कि सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।