जांजगीर चांपा । जिले के सभी थाना,चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा जिसके लिए थाना,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है। प्रत्येक ग्रामवार रक्षा समितियों की संख्या 8 से 15 तक रहेगी जिसमें महिला,पुरूष, साफ-सुथरी छवि के लोगों को जोड़ा जाएगा।
ग्राम रक्षा समिति का कार्य ग्राम में बाहरी व्यक्तियों के आवाजाही की सूचना देना। ग्राम में अवैध कारोबार में सम्मिलित व्यक्तियों की सूचना देना। ग्राम की किसी बड़ी समस्या के बारे में भी संबंधित थाना, चौकी को अवगत कराना। गांव क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो एवं जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वालो के संबंध में जानकारी देना। ग्राम में साइबर,ट्रैफ्क्रि,नशामुक्ति आदि के संबंध में ग्रामीणों को थाने के सहयोग से जागरूक करना। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों के व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।