
जांजगीर। कटघरी निवासी लक्ष्मी प्रसाद मार्बल की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में 23 जुलाई की रात चोरी हुई थी।
चोरों ने दुकान का शटर तोडक़र अंदर रखे टैबलेट, लैपटॉप, रिपेयरिंग के लिए आए दो मोबाइल और हेड फोन चुरा लिए। चोरी गए सामान की कीमत 26,500 रुपए आंकी गई। पीडि़त की शिकायत पर अकलतरा थाने में अपराध दर्ज किया। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज की।
थाना स्तर पर विशेष टीम बनाई। जांच के दौरान पता चला कि घटना की रात कटघरी निवासी आरोपी जयशंकर ओग्रे, आदित्य यादव उर्फ लालू यादव और अमित यादव दुकान के आसपास दिखाई दिए थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही रात में दुकान का ताला तोडक़र सामान चुराया था। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।