शिवरीनारायण। शिवरीनारायण नगर के वार्ड नंबर 1 में बने इनडोर स्टेडियम के निर्माण के दौरान बोर खनन कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ है। मौके पर कोई खनन कार्य नहीं हुआ है, फिर भी नगर पंचायत के सीएमओ ने लाखों रुपये ठेकेदार को भुगतान कर दिए हैं। इस मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने कलेक्टर से शिकायत की है। नगर पंचायत शिवरीनारायण में पदस्थ सीएमओ राकेश साहू पर सरकारी धनराशि में लगातार सेंध लगाने का आरोप लगाया गया है। वार्ड नंबर 1 के मेला ग्राउंड में 2017 में डीएमएफ मद से इनडोर स्टेडियम निर्माण के लिए 1 करोड़ 24 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। स्टेडियम का निर्माण आठ साल पहले हुआ था और उस समय ठेकेदार ने बोर खनन कराया था।