दीपका//कोरबा। दीपका एसईसीएल के अंतर्गत हेम्स कंपनी के ठेका मजदूर कर्मचारियों ने शुक्रवार को सुबह 8 बजे से एनटीपीसी जाने वाली रेलवे रेक दोपहर 3 बजे तक लगभग 7 घंटे रोक दिया अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका प्रबंधन और हेम्स कंपनी से मांग करते हुए पूर्व में सात मांग को सहमति से स्वीकार किए हुए मांगों को लागू करने की मांग की जा रही है वादाखिलाफी और उल्लंघन पर सूचना उपरांत अनिश्चितकालीन आंदोलन करते हुए दीपका प्रबंधन और हेम्स कंपनी के खिलाफ में मोर्चा खोल दिया है सुबह से अभी तक कोई अधिकारी बातचीत करने प्रदर्शनकारियों के बीच नहीं पहुंचा जिससे ठेका मजदूर कर्मचारी काफी आक्रोश में हैं और आंदोलन जारी है ।इन्होंने बताया कि हेम्स एण्ड जे.एम्.ए.टी.सी. एसोसिएट ठेका कम्पनी, एसईसीएल दीपका क्षेत्र और मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता दिनांक 05/06/2025 को एस.ई.सी.एल. दीपका क्षेत्र में हुआ था जिसमें 10 दिनों में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था हेम्स एण्ड जे.एम्.ए.टी.सी.एसोसिएट ठेका कम्पनी के द्वारा मजदूरों को गुमराह किया गया और किसी भी मांग को पुरा नहीं किया गया इस स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना महाप्रबंधक को दी गई थी ये सभी मजदूर दीपका खदान क्षेत्र के साइलो एवं सीएचपी में कार्यरत ठेका श्रमिक हैं । इनके 7 सूत्रीय मांगों के संबंध में एसईसीएल प्रबंधन दीपका क्षेत्र के द्वारा दिनांक-05/06/2025 को दीपका क्षेत्र के सभागार में त्रिपक्षीय बैठक आयोजित किया गया था, जिसमें हेम्स एण्ड जे.एम.ए.टी.सी. एसोसिएट ठेका कम्पनी को एसईसीएल प्रबंधन दीपका क्षेत्र ने मांगों को पुरा करने के लिए 10 दिनों में निर्देशित किया था. परन्तु डेढ़ महीना से अधिक हो गया है, इसके पश्चात भी ठेका कम्पनी ने मजदूरों के 07 मांगों में से 07 मांगों में पूर्ण निराकरण नहीं किया है ।14 पुराने मजदूरों को कार्य पर अभी तक नहीं रखा गया है. और महीने में 4 छुट्टी एवं उसका पेमेन्ट के साथ एवं राष्ट्रीय छुट्टी का डबल पेमेंट के साथ दिया जाये (26 डयूटी करने पर 30 दिनों का पेमेंट एवं 30 दिन काम करने पर 34 दिन का पेमेंट दिया जाना चाहिए) समान काम पर समान वेतन दिया जाये सभी मजदूरों को मेडिकल सुविधा हेतु श्वस्ढ्ढष्ट कार्ड बनाकर दिया जाये हड़ताल पत्र पहुंचने के बाद 2 महीने का कम्पनी द्वारा मजदूरों के पीएफ खाते में पीएफ भी जमा नहीं किया गया है पिछले माह का वेतन मिल जाने के पश्चात भी हाजरीकार्ड एवं वेतनपर्ची नहीं दिया गया है.मजदूरों को, जबकि मिनटस कॉपी में देने के लिए निर्देशित किया गया था, और सभी मांगों को पुरा किये जाने के लिए फैसला लिया गया था मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है इससे नाराज ठेका मजदूरों ने आंदोलन शुरू कर दिया है । तीन लोगों को 1 अगस्त से कंपनी में काम में बहाल किया जाएगा आठ दिनों बाद बाकी लोगों को काम में वापसी रखे जाने की बात हुई है यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर से बृहद उग्र आंदोलन किया जाएगा इसके बाद आंदोलन को समाप्त किये ।