कोरबा। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) के मुख्य आतिथ्य में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 4 कोरबा में गाइड्स के लिए राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अंतर्गत यह शिविर केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में राज्य पुरुस्कार प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का पांच दिवसीय कार्यक्रम कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा के मुख्य आथित्य तथा रविन्द्र कुमार सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति में आरंभ हुआ। कलेक्टर अजीत वसंत जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार सहायक आयुक्त के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्राचार्य बी.एस. अहीरे ने श्री वसंत को स्कार्फ पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जी.आर. जांगड़े ने सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार को स्कार्फ एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। टी.वी. माधवन शिविर नायक का स्वागत विनोद कुमारा वर्मा ने किया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने शिविर के परीक्षक एस रिछारिया तथा अन्य प्रशिक्षण अधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं गणेश वंदना की प्रस्तुती दी गई। स्वागत भाषण बी.एस. अहीरे प्राचार्य के द्वारा दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम योग नृत्य तथा राजस्थानी घूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के बाद टी.वी. माधवन शिविर नायक ने शिविर के मुख्य उद्देश्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।इस अवसर पर कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा उपस्थित स्काउट्स, शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावकों को संबोधित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा आयोजित राज्य पुरुस्कार प्रमाणपत्र शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन होने लिए अपनी शुभकामनाएं दी। स्काउट्स एवं गाइड्स को समाजसेवा तथा राष्ट्रसेवा के कार्यक्रमों में शामिल होने तथा योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य बीएस अहीरे ने विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए ओपन जिम की मांग की, जिसे पूर्ण करने की घोषणा कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा की गई। जिसकी शिविरार्थी स्काउट्स ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। पीजीटी हिंदी जी.आर. जांगड़े ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन संजय कुमार राजपूत द्वारा किया गया।