
कटघोरा की समस्या को लेकर लोगों ने दिया अल्टीमेटम
कोरबा। छत्तीसगढ़ और देश में कोरबा जिले का नाम बिजली उत्पादन करने को लेकर है। छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी, एनटीपीसी, भारत अल्युमिनियम कंपनी और दूसरे प्लांट को मिलाकर 7000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कोरबा जिले से हो रहा है । इतना सब कुछ होने पर भी नजदीकी क्षेत्र में दिया तले अंधेरा वाली स्थिति बनी हुई है। कटघोरा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर लोगों ने सीएसईबी को अल्टीमेटम दिया है । 2 दिन में हालात ठीक नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन होगा।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निरंतर बिजली कटौती से वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले जहरीले जीव-जंतु रात के समय दिखाई नहीं देते, जिससे जनहानि की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा नगर के अधिकांश वार्डों को अब ग्रामीण फीडर से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें नियमित शहरी फीडर से बिजली नहीं मिल पा रही है। परिणामस्वरूप कई इलाकों में घंटों तक अंधेरा छाया रहता है और नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दो माह पूर्व नगर में आयोजित एक बैठक में कार्यपालन अभियंता द्वारा लचर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।
कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल के साथ ही नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 2 दिवस के भीतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु नहीं किया गया तो वे नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।