
चेन्नई, 2६ जुलाई ।
चेन्नई के पुझल इलाके में पुलिस ने संदिग्ध बाल तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में दो बच्चों (जिनमें दो साल की बच्ची शामिल है) को बचाया गया और तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की सतर्कता और एक नागरिक की सूझबूझ के कारण संभव हो पाई है। मामला तब सामने आया जब पुझल के रहने वाले कार्तिक ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात महिला ने उन्हें एक नाबालिग लडक़े को 12 लाख रुपये में बेचने का प्रस्ताव दिया। इस चौंकाने वाली जानकारी से स्तब्ध कार्तिक ने तुरंत पुझल पुलिस से संपर्क किया। इंस्पेक्टर रजनीकांत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक गुप्त ऑपरेशन शुरू किया और मामला दर्ज किया।
पुलिस के निर्देश पर कार्तिक ने महिला के साथ बातचीत जारी रखी और सौदे को अंतिम रूप दिया। महिला ने बच्चे की मां के लिए 10 लाख रुपये और अपने कमीशन के रूप में 2 लाख रुपये मांगे। उसने पुझल में एक तय स्थान पर बच्चे को सौंपने का वादा किया। जैसे ही महिला बच्चे के साथ टू-व्हीलर पर उस स्थान पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।
दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने दावा किया कि बच्चा उसकी दोस्त का है और वह केवल सौदे में मदद कर रही थी। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंबत्तूर के पास एक घर का पता लगाया, जहां से दो साल की बच्ची को भी बचाया गया; कथित तौर पर उसे बेचने की तैयारी थी। इस मामले में दो अन्य महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया।