
साहिबगंज। जिला मुख्यालय के बंगाली टोला में रहने वाले अमित कुमार डालमिया का पक्का मकान है। उनके पास हल्दीराम सहित कई कंपनियों की एजेंसी है। उन्होंने बजाप्ता जीएसटी नंबर ले रखा है और उनका सालाना कारोबार 25 लाख रुपये से अधिक है।इसके बाद भी उनके नाम पर राशन कार्ड बना हुआ है। इस राशन कार्ड में उनके पिता मुरलीधर डालमिया, माता सुलोचना देवी व अमित डालमिया का नाम है। हालांकि, विगत कुछ माह से वह मुफ्त राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं।
माजिद के पुत्र अब्दुल अनिन का कई तरह का कारोबार है। उन्होंने भी जीएसटी नंबर ले रखा है और उनका सालाना कारोबार 25 लाख रुपये से अधिक है लेकिन राशन कार्ड बनवा रखा है।
राजमहल के ही पंचकठिया के राजेश चौरसिया तो खुद मजदूरी करते हैं लेकिन बेटी चंदा कुमारी की शादी कुछ साल पूर्व पीरपैंती के एक खाते-पीते परिवार में की। पति साहिबगंज में रहते हैं और कपड़े का बड़ा कारोबार है लेकिन चंदा देवी के नाम पर आज भी उनके स्वजन राशन का उठाव कर रहे हैं।