बढ़ते धर्मांतरण, लव जेहाद और गो तस्करी को रोकने कड़े कानून जरूरी
कोरबा। औद्योगिक नगर कोरबा में धर्म सेना नामक संगठन ने हिंदू आक्रोष धरना और रेली के बाद जिला प्रशासन को धर्मांतरण लव जिहाद और गोतसकरी के मामले पर ज्ञापन दिया। संगठन के मंच से सरकार पर निशाना साधा गया कि वह ऐसे मामलों में रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पूर्व के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं के साथ-साथ लव जिहाद और गांव तस्करी को लेकर हल्ला बोल आंदोलन किया। इसे आक्रोश रैली का नाम दिया गया। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। विभिन्न वक्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी। कौशल्या धाम बालोद के संत रामबालक दास ने सरकार पर आरोप लगाया कि 2 वर्ष में उसने जालंत मुद्दों के लिए ना तो काम किया और नहीं कड़े कानून बनाए इसलिए यह समस्याएं प्रदेश में बढ़ती जा रही है।संगठन के कार्यकर्ता सकेत शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से कोरबा और आसपास के इलाके में समस्याओं का विस्तार हो रहा है वह हमारे लिए चिंताजनक है । प्रशासन को कार्रवाई के लिए तैयार कैसे किया जाए इसलिए इस रैली की जरूरत पड़ी। नेताजी सुभाष चौराहे से बरसते पानी में संगठन की ओर से रैली निकाली गई। जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के नाम का एक ज्ञापन अधिकारी को सोपा गया।