Oplus_131072

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर आज यानी 28 जुलाई को देखने को मिल सकता है।मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली NCR,  पंजाब और हरियाणा में आज बारिश की उम्मीद है।  दो अगस्त तक अब पूरे दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत ग्रेटर नोएडा में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि 28 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी जमकर बादल बरस सकते हैं। मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर, बरेली सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। बात करें बिहार की तो  पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, मुंगेर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।