
कोरिया बैकुंठपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के विकास और वित्तीय समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रैम्प योजना के तहत इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का आयोजन होटल राम सेतु, बैकुंठपुर में 25 जुलाई को किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने की। मीट के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मितवा बड़ा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। औद्योगिक नीति 2024-30, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजन, जीएसटी, कच्चामाल की उपलब्धता आदि विषयों पर क्रमश: सीए अरिहंत जैन, सीए हिमांशु अग्रवाल, सीए स्वयम गोयन और सीए विष्णु साहू ने तकनीकी जानकारी साझा की। बैंकिंग क्षेत्र की ओर से भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रमाकांत सोनी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक शशिभूषण पाटक ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, दस्तावेजों की प्रक्रिया और ऋण से जुड़ी जानकारियाँ साझा कीं। इस अवसर पर उपस्थित एमएसएमई उद्यमियों ने बैंकिंग प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों पर सवाल रखे, जिनका समाधान संबंधित अधिकारियों ने तत्परता से किया। कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अजय गुप्ता, सभी प्रमुख बैंकर्स, नए उद्यमी, डीआरपी, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।