कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बातके 124वें संस्करण का सामूहिक श्रवण वार्ड क्रमांक 12 नई बस्ती के बूथ क्रमांक 221 में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छता, नवाचार, अंतरिक्ष विज्ञान, मत्स्य पालन और जनभागीदारी से जुड़े प्रेरणादायी विषयों पर अपने विचार साझा किए, जिन्हें उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, पार्षद श्रीमती सुलोचना यादव, पार्षद युगल कैवर्त, मंडल उपाध्यक्ष सूरज पांडे, महामंत्री राम शंकर साहू, नवनीत राहुल शुक्ला, मंत्री विजय गुप्ता, पूर्व पार्षद नवीन अरोरा, भोलू यादव, उदय श्रीवास्तव, गिरीश नामदेव, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित रहे।