सतना। मध्य प्रदेश के सतना से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सतना जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली 24 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार को कथित तौर पर पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि जिस हथियार से महिला ने खुद को गोली मारी, उसका लाइसेंस चतुर्वेदी की पत्नी के नाम पर था। मृतक महिला सुमन निषाद और उसकी मां पिछले कई सालों से चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित नेता के घर पर काम कर रही थीं। पुलिस ने कहा कि महिला की शादी तय हो चुकी थी। शुरुआती जांच के अनुसार, वह किसी से फोन पर बात करती थी, जिससे उसकी मां परेशान रहती थी।उन्होंने बताया कि महिला द्वारा खुदकुशी की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच शुरू कर दी है। उसने विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।