
पुंछ, ३१ जुलाई ।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को सतर्क सुरक्षाबलों ने नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और अन्य साजो-सामान बरामद किया गया। मंगलवार मध्य रात्रि को इस घटना के बाद बुधवार सुबह सेना, पुलिस के एसओजी के दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने नियंत्रण रेखा के साथ सटे क्षेत्रों की घेराबंदी कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रखा है।सैन्य अधिकारियों के अनुसार, गुलपुर सेक्टर के कोसलिया क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की फिराक में था। जैसे ही घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में कदम रखा तो पहले से सतर्क सुरक्षाबलों के जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा।इस पर घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और वापस पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की। भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया और एक अन्य के घायल होने की आशंका है। इसी को लेकर सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के नजदीक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।वहीं, आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से राजौरी व पुंछ जिला में एलओसी पर यह घुसपैठ के प्रयास की चौथी घटना है। सुरक्षाबल ने गत सोमवार को श्रीनगर के दाचीगाम में भी एक मुठभेड़ में पहलगाम हमले के गुनाहगार तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया था।इस समय पुंछ जिले में बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा चल रही है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु भाग लेने आ रहे हैं। इसके चलते सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। इस घटना के बाद नियंत्रण रेखा से लेकर पुंछ नगर तक और सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि दुश्मन देश या आतंकी संगठन यात्रा में किसी प्रकार का खलल न डाल सकें। दुश्मन की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से दो असाल्ट राइफलें, गोलियों सहित एक पिस्तौल, हथगोले, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, भारी मात्रा में गोला-बारूद, संचार उपकरण, दवाइयों के अलावा खाने-पीने का सामान भी बरामद किया।
पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा बाइपास पर लगाए गए एक नाके पर पुलिस ने हथियारों की तस्करी में संलिप्त एक आतंकी मददगार को गिरफ्तार कर लिया। वह एक टैक्सी में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।आरोपित के पास तीन पिस्तौल, तीन खाली मैगजीन, आठ जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।
बरामद हथियारों में एक पिस्तौल चीन और दूसरी तुर्की निर्मित है। आरोपित की पहचान श्रीनगर के अजान हमीद गाजी के रूप में हुई है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन का एक सहयोगी हथियारों की खेप लेकर कश्मीर की ओर जा रहा है। नगरोटा थाना प्रभारी परवेज सज्जाद ने मंगलवार देर रात नाकाबंदी की। संदेह के आधार पर एक हरियाणा नंबर की टैक्सी को रोका और को-ड्राइवर सीट के नीचे छिपाए गए बैग से हथियार बरामद किए गए। जांच में पता चला है कि ये हथियार सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से जम्मू क्षेत्र में गिराए गए थे। आरोपित इन हथियारों को कश्मीर में किसी आतंकी संगठन को देने जा रहा था।