
बिग बॉस ओटीटी 2 की एक्स कंटेस्टेंट और बिहार की मनीषा रानी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मनीषा बिग बॉस के घर में अपने चुलबुले अंदाज और अपनी बातों की वजह से फैंस की फेवरेट रही हैं। बिग बॉस के बाद मनीषा ने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 की विनर रहीं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ मनीषा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच अब मनीषा का एक लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट का पारा हाई कर रहा है। 28 साल की मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं। मनीषा इस वक्त बाली में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। शेयर की गई तस्वीरें बाली की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन में लिखा, समुद्री हवा और बाली की सहजता। मनीषा की ये तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फोटोशूट में मनीषा कभी रेत पर लेटी तो कभी समंदर के लहरों के साथ पोज देती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो कुछ तस्वीरों में उन्होंने बिकिनी के साथ ब्लैक कलर की जालीदार वनवीस ड्रेस पहने दिख रही हैं। कुछ तस्वीरें में वो अलग ही अंदाज में दिख रही हैं। फैंस कमेंट कर बोल रहे हैं वो किसी हिरोइन से कम नहीं लग रही हैं. इस तस्वीर में फैंस का ध्यान मनीषा के पीछे गहरे पानी में गया। फोटो में किसी के उल्टे पैर नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई डूब रहा है। कमेंट कर कई यूजर्स ने कहा, पीछे देखो 9वीं तस्वीर में कोई डूब रहा है।