नई दिल्ली । बांग्लादेश की अभिनेत्री शांता पॉल को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन पर आरोप है कि वे फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में रह रही थी। शांता पॉल बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली हैं और पिछले कुछ सालों से कोलकाता में रह रही थी। बांग्लादेशी अभिनेत्री के पास से फर्जी आधार और वोटर कार्ड मिला है, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है। 8 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।