कोरबा। कपिलेश्वर नाथ महिला मंडल सेवा समिति पंडित रविशंकर शुक्ल नगर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन उत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कपिलेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित थीं।सर्वप्रथम भारत माता के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उपस्थित लगभग 200 महिलाओं ने हरित साड़ी पहन कर अतिथियों का पौधे देकर स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पदमा आदित्य द्वारा नृत्य गणेश वंदना एवं उषा साहू रेलवे द्वारा शिव स्तुति के साथ किया गया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती हेमा शर्मा समाजसेवी एवं अरूणा सोनी-स्वर्णकार समाज की उपाध्यक्ष ने निभाई।सावन क्वीन श्रीमती रीना सिंह को एवं उषा साहू को सावन सुंदरी का खिताब दिया गया। अहिंसा अग्रवाल ने उपस्थित वरिष्ठ महिलाएं 60 साल से ऊपर को गेम खिलाया तथा उनको सम्मानित किया गया। प्रथम जोड़ी अभिनय में सोनाक्षी तिवारी, मीनू चौधरी को दिया गया । सावन गीत के लिए सीख घोष को सर्वश्रेष्ठ कलर थीम, आशा देवांगन द्वितीय कलर थीम, भावना श्रीवास द्वितीय कलर थीमद्व शबनम सिंह आउटस्टैंडिंग ऑल ओवर उषा साहू।डांस का विनर आकांक्षा तिवारी, द्वितीय चित्र चित्रा चक्रवर्ती, तृतीय भूमि एवरग्रीन, ड्रेस कोड सर्वश्रेष्ठ रमिता देशमुख, स्पेशल कैटवॉक अवार्ड पदमा आदित्य एवं विजय लक्ष्मी तिवारी को दिया गया ।मनमोहक सावन नृत्य की प्रतियोगिता में 40 महिलाओं ने भाग लिया। एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर सभी ने मनमोह लिया। कार्यक्रम में ममता गुर्जर, अलका मिश्रा, सुधा शर्मा, मथुरा चंद्र, मोना चौधरी, कंचन पांडेय, पिंकी शर्मा, उषा अग्रवाल, रीता पासवान, सुमन राठौर, सुनीता नेहरा, रिचा सिंह, मोनी सिंह, रानू नामदेव, मनीषा मखीजा, विद्या चांदनी, मीणा धमीजा का विशेष सहयोग रहा। हाउजी, गेम एवं चटपटे व्यंजन का सदस्यों ने लुफ्त उठाया, समिति की महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत दी गई, सफल मंच संचालन संयोजिका संस्थापिका सुधा झा के किया।