
वाराणसी, 0२ अगस्त ।
अपने संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी को नित्य नए विकास का आयाम गढऩे के लिए इस बार सावन माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुबह पहुंचे। इस दौरान किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को विकास योजनाओं की सौगात भी दी। वहीं पीएम मोदी ने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सावन का महीना हो काशी जैसा पवित्र स्थान हो देश के किसानों से जुडऩे को मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। उन्होंने कहा हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था सभी पीडि़त परिवारों को यह दुख सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों मैंने अपनी बेटियों को वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ। जय महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। सावन के पहले दिन यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो अद्भुत भाव दृश्य पैदा होता है। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करने की इच्छा थी लेकिन मेरे वहां जाने से भक्तों को दिक्कत न हो इसके लिए यहीं से प्रणाम कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ और बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए पीएम श्री किसान सम्मान राशि डाली गई। वहीं पीएम मोदी ने मंच से पांच दिव्यांगों को ऐसे आधुनिक उपकरण दिए जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा देकर उन्होंने बातचीत की। वहीं उपकरण जिले के 2025 दिव्यांगों को दिए जा रहे हैं। अब तक यह उपकरण बहुत महंगे होने के कारण आम लोगों की पहुंच में नहीं थे। मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने आपरेशन सिंंदूर से लेकर पीएम के विदेश दौरों से देश को होने वाले फायदों को गिनाया। काशी के विकास और इसके आकर्षण का केंद्र बनने को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री के 51 वें दौरे की महत्ता पर प्रकाश डाला। किसानों के लिए चुनौती और सरकार के प्रयासों को भी उन्होंने साझा कर किसानों के प्रति सरकार की वचनबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को 565.35 करोड़ लागत की पूर्ण कुल 14 परियोजनाएं अपनी काशी के हवाले करेंगे। इसमें फोरलेन सडक़, आरओबी, तालाब, स्कूलों के सुंदरीकरण समेत मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। यह जनजीवन की राह आसान करेंगी तो वहीं मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी भी। इससे काशी के विकास को नया आयाम मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि इस बार फिर से 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आगमन काशी में हुआ है। यह परियोजनाएं शिक्षा के लिए भी है। दिव्यांगजन प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया शब्द है, एक संबोधन है। जीवन में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उपकरण वितरण का कार्यक्रम आज हो रहा है। आज हमारा दिव्यांगजन भी इस बात को महसूस करता है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में दुनिया के चार दर्जन से अधिक देशों ने पीएम को सर्वोच्च नागरिक का सम्मान प्रेषित किया है। पीएम मोदी के लोक और विश्व कल्याण के लिए दूरदर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। 140 करोड़ भारतवासियों को नया गौरव मिला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मनों का घर में घुसकर, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद पीएम मोदी का आगमन काशी में हुआ है।सीएम योगी ने सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। पीएम मोदी के आगमन पर काशीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज रहा है। इस मार्ग के निर्माण से शहर से निकलने वाले भारी एवं हल्के वाहन रिंग रोड फेस-2 होते हुए बाहर जा सकेंगे। नगर में जाम से राहत मिलेगी।
इस मार्ग से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजारी जाना आसान होगा। यह वाराणसी- मोहनसराय सिक्स लेन से भी जुड़ेगा। कालीन व्यवसायियों को जनपद भदोही से गोपीगंज जाना आसान होगा। कुल 8.60 किलोमीटर के इस मार्ग के निमार्ण पर 269.10 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी पीडब्ल्यूडी सीडी वन ने इसे मूर्तरूप दिया है। वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड हरदत्तपुर-राजातालाब के मध्य में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर पूर्वोत्तर रेलवे के संपार संख्या 10 ए स्पेशल पर 649 मीटर लंबा आरओबी से अब लगभग 6000 वाहन प्रतिदिन गुजर सकेंगे। अदलपुरा मार्ग के आस-पास की जनता कम समय में वाराणसी शहर, राजा तालाब, उप निबंधक कार्यालय गंगापुर, बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच सकेगी। आरओबी के बनने से 26 गांवों की लगभग 1.50 लाख आबादी लाभान्वित होगी। इस पर कुल 42.22 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसे मूर्तरूप कार्यदायी एजेंसी सेतु निगम ने दिया है। 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हाल का निर्माण से पीएसी में आरक्षित जवानों, अधिकारियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुविधा उपलब्ध होगी। इस हाल में स्टेज, ग्रीन रूम, वीआईपी रूम, महिला एवं पुरुष शौचालय आदि है। इस पर कुल 2.54 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी राज्य निर्माण निगम भदोही ने इसका निर्माण कराया है। गंगा के आठ घाटों पर पुनर्विकास के क्रम में अखाड़ा, एम्फीथियेटर, छायादार विश्राम क्षेत्र, शौचालय तथा पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। स्थानीय शिल्पकारों द्वारा छतरियां, बेंच एवं संकेतक तैयार करने के साथ ही सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने के लिए साइनबोर्ड भी लगाए गए हैं। इस पर कुल 22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी नगर निगम ने इसे पूर्ण कराया है।
सेवापुरी ब्लाक में वरुणा नदी के दक्षिण तट पर स्थित दक्षिणमुखी सिद्धपीठ मां कालिका देवी का मंदिर के सुंदरीकरण कार्य पर्यटन के दृष्टि से हुआ है। इस पर 2.56 करोड़ का खर्च आया है। कार्यदायी एजेंसी यूपीपीसीएल रही। सिंथेटिक ट्रफ लगने से हाकी खिलाडिय़ों को खासा लाभ होगा। इस मैदान का चारों तरफ ड्रेन का निर्माण, चारों तरफ चेनलिंक फेनसिंग, एल्यूमीनियम गोल पोस्ट की स्थापना, स्प्रींकलर सिस्टम की स्थापना, 12 सीटर डग आउट टाप का कार्य हुआ है। सैकड़ों खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस की राह अब आसान होगी। कार्यदायी एजेंसी यूपीपीसीएल रही। इस पर 4.88 करोड़ खर्च हुए हैं। मंदिर प्रांगण में वैष्णो देवी मंदिर होने के कारण इस तालाब से आस-पास व क्षेत्रीय लोगों का खासा जुड़ाव है। पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारा गया है। कुल 1.77 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी यूपीपीसीएल रही। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बेसहारा जानवरों की जनसंख्या को नियंत्रित करना है ताकि उनकी संख्या न बढ़े और बीमारियों के फैलाव को भी कम किया जा सके। इस केंद्र पर जानवरों की नसबंदी और टीकाकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कार्यदायी एजेंसी सीएंडडीएस ने इसे पूरा कराया। इस पर 1.85 करोड़ रुपये खर्च आए हैं।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित 53 विद्यालयों में सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है। बच्चों को अब इन विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस पर कुल 7.89 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी वीएससीएल रही। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में दो रेडिएशन मशीन, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हुई है। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से कैंसर के इलाज में गति आएगी। पहले मरीजों को रेडिएशन थेरेपी या सीटी स्कैन के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। रोबोटिक सर्जरी यूनिट से जटिल आपरेशन कम समय में हो सकेगा। इस पर कुल 73.30 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी कैंसर अस्पताल स्वयं रहा।