
जांजगीर। ग्राम महंत स्थित सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई धाम में सावन के चौथे सोमवार पर 4 अगस्त को बोल बम कांवर यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा सुबह 6 बजे शुरू होगी। इसमें अंचल के महिला, पुरुष और युवा श्रद्धालु शामिल होंगे। शिवलिंग की झांकी के साथ भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालु चण्डी दाई मंदिर से मधुसागर तालाब और बावा तालाब जल भरने जाएंगे। वहां से जल लेकर ग्राम भ्रमण करते हुए वापस चण्डी दाई मंदिर लौटेंगे। मंदिर परिसर में भगवान भोले भंडारी चंद्रशेखर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं को खीर-पूरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यात्रा के लिए ग्राम महंतवासियों ने विशेष तैयारी की है। अंचलवासियों से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।