नई दिल्ली। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले अधिक वजन वाले बैग के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया, जबकि एक अन्य का जबड़ा टूट गया। यह घटना 26 जुलाई को श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई। स्पाइसजेट ने बताया कि अधिकारी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने वाला था और वो 16 किलो के दो बैग लेकर आया था।