
बिहार। भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया है। शाहकुंड से सुल्तानगंज के बीच रविवार की रात कांवरियों से भरी एक पिकअप वैन पानी में पलट गई जिसमें 5 कांवरियों की मौत हो गई। रात 12.50 बजे तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं। सभी कांवरिया शाहकुंड से महतो थान के रास्ते सुल्तानगंज जा रहे थे। महतो थान के पास ही यह हादसा हुआ है। घायल कांवरियों को रात के लगभग सवा बारह बजे शाहकुंड पीएचसी लाया गया। इसमें से एक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर शाहकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। शाहकुंड से महतो थान के रास्ते सुल्तानगंज जाने वाली सड़क संकरी है और कई जगहों पर अभी लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के दोनों तरफ पानी भरा हुआ है। घायल कांवरियों के अनुसार पिकअप गाड़ी पर छोटा डीजे सेट था और वे लोग पूरे साजो-सामान के साथ गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे। अधिकांश लोग शाहकुंड के पास खेरई गांव के रहने वाले थे। धमना नदी के पुल के पास यह घटना हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी डीजे गाड़ी से सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे। सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने के बाद सभी जेठौरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए रवाना होने वाले थे। सोमवारी को जल चढ़ाने की योजना था। इसलिए रविवार को देर रात घर से सुल्तानगंज के लिए निकले थे। मृतकों में पुरानी खेराई के संतोष कुमार, मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), कसबा खेरई के रवीश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार (18) और अंकुश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा गाड़ी के चालक का अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा सभी मृतकों को पानी से निकालने के बाद एंबुलेंस शाहकुंड पीएचसी लाया गया है।