कोरबा। पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा महानदी कॉम्प्लेक्स स्थित पतंजलि चिकित्सालय के सामने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर औषधीय महत्व के हजारों पौधों का वितरण किया गया। वितरण किए गए पौधों में गिलोय, आंवला, नीम, तुलसी, घृतकुमारी (एलोवेरा), भइनिम (भीमसेनी कपूर), मुनगा (सहजन) सहित 50 से अधिक प्रजातियों के औषधीय पौधे शामिल थे। लोगों में इन पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रहा।
कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित डॉक्टर नागेंद्र नारायण शर्मा एवं उनकी टीम की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने लोगों को पौधों की उपयोगिता और औषधीय लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि पतंजलि योग समिति वर्षों से योग, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर जन-जागरूकता का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा के अलावा श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, संरक्षक सुधीर सक्सेना, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, धीरज तंबोली, कुश गुप्ता, मनीष कौशिक, कमल धारिया, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, कमला कुंभकार, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल, देवबलि कुंभकार एवं पंचकर्म टैकनीशियन राजकुमार पटेल तथा रत्ना बरेठ ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा सभीने मिलकर सर्वे भवन्तु सुखिन: की प्रार्थना के साथ सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ।