कोरिया बैकुंठपुर। सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवपुर चर्चा थाना परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भक्तों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया तथा सुख-समृद्धि की कामना की। थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने सामूहिक रूप से भगवान शिव का पूजन कर श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। भक्तों ने भगवान से अपने जीवन के सुख-दुख दूर करने और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। इसी क्रम में चर्चा बस स्टैंड पर भी भक्तों ने शिवजी का विधिवत पूजन एवं जलाभिषेक किया। कार्यक्रम के बाद वहां महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया। पूरे आयोजन में भक्तों के चेहरों पर आस्था और भक्ति का उजास देखने को मिला। सावन के अंतिम सोमवार पर इस प्रकार की धार्मिक गतिविधियों ने क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना दिया।