
कोरबा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहे के पास आज सुबह जल प्रदाय लाइन का पाइप दबाव से फट गया। मौके पर फव्वौरे की स्थिति के साथ आसपास में पानी का फैलाव जारी रहा। इसके चलते यहां से होने वाली आवाजाही बाधित हुई। लोगों ने इस वजह से परेशानी बताई तो कुछ ने इन्ज्वाय किया। नगर निगम के जल कार्य प्रभारी ईई राकेश मसीह ने बताया कि इस स्थान पर संभवत: पहला कनेक्शन है इसलिए पानी का प्रेशर ज्यादा है। समस्या को ठीक किया जार है।