
कोरबा। एसईसीएल दीपका एरिया के एमटीके 2 स्थित वाहन स्टैंड से लगातार दोपहिया गाडिय़ों की चोरी हो रही है। जनरल मजदूर विजय प्रकाश यादव की दुपहिया भी इसी स्थान से चोरी हो गई। रात्रि शिफ्ट में यह कमी यहां पहुंचा था। उसके द्वारा पार्किंग स्टैंड में गाड़ी रखी गई थी। आज सुबह शिफ्ट समाप्त होने पर स्टैंड पर पहुंचा, तब यहां दोपहिया नदारत मिली। आसपास में तलाश करने पर कोई परिणाम सामने नहीं आए। उसके द्वारा दीपिका क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक के अलावा दीपिका थाना में मामले की जानकारी दी गई है। इससे पहले भी इसी स्टैंड से कई कर्मचारियों की दोपहिया की चोरी हो चुकी है। बार-बार हो रही घटनाओं से सवाल उठता है कि आखिर इन्हें अंजाम देने में कौन सा गिरोह काम कर रहा है। मांग की जा रही है कि पूरे क्षेत्र को हाई फ्रीक्वेंसी वाले सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जाए ताकि चोरी चकारी करने वालों की पताशाजी आसान तरीके से हो सके।