अलीगढ़, 0९ अगस्त ।
किसानों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जारी है। शुक्रवार को क्रांतिकारी किसान यूनियन के बैनर तले लाल डिग्गी में अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर जिरौली डोर के 129 किसानों ने मीटर जमा कराए। अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। किसानों ने स्मार्ट मीटर विरोधी अभियान को गांव-गांव जारी रखने का ऐलान किया। ट्रैक्टर और निजी वाहनों से स्मार्ट मीटर लेकर किसान दोपहर 12 बजे लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पर पहुंचे।गांव जिरौली डोर में किसानों के यहां मीटर लगा गए हैं। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम अंशुमान यादव के कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। क्रांतिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली के निजीकरण की साजिश का हिस्सा है। सभी किसान-मजदूर एकजुटता के साथ कारपोरेट की ऐसी हर लूट की साजिश को नाकाम करेंगे।वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नगेंद्र चौधरी ने कहा कि 13 अगस्त को कारपोरेट भारत छोड़ो दिवस के रूप में मनाते हुए देश पर टैरिफ थोपने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला जलाएंगे। मंडल प्रभारी सुरेशचंद्र गांधी, नरेंद्र पाल सिंह, सत्यवीर चौधरी, अशोक नगौला, कृष्णकांत सिंह, सर्वेश सिंह, शंकर पाल सिंह, चेतन सिंह व सूरजपाल उपाध्याय ने संबोधित किया। धरने के दौरान तीन बजे तक जब कोई अधिकारी नहीं आए तब अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम के कार्यालय में संपर्क किया।फोन से वार्ता करने पर सभी अधिकारी मीटर की वापसी में आनाकानी करने लगे। तब किसानों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर लिया और नारेबाजी की। स्मार्ट मीटर योजना वापस करो, बिजली के निजीकरण का फैसला वापस लो आदि के नारे बिजली कार्यालय में गूंजने लगे। अधीक्षण अभियंता के साथ एसडीओ सारसौल किसानों के बीच वार्ता के लिए पहुंचे।
शुरुआत में सभी अधिकारी स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाते रहे, लेकिन किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना को सिरे से नकार दिया। किसान नेताओं के साथ एक घंटे की तीखी नोकझोंक के दौरान स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिलिंग और प्रीपेड बिलिंग जैसी तमाम खामियां गिनाईं। आखिरकार अधिकारियों को किसानों की स्मार्ट मीटर वापसी की मांग को मानना पड़ा। 129 किसानों ने मय रिकार्ड के साथ विभाग में स्मार्ट मीटर जमा करा दिए।स्मार्ट मीटर के बारे में किसानों को समझाया गया है। किसानों ने मीटर जमा किए हैं। स्मार्ट मीटर धीरे-धीरे सभी जगह लगने हैं। गांव में कैंप लगाकर उन्हें फिर से समझाया जाएगा।