
कोरबा। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार गृहनगर दीपका कोरबा पहुंचीं अवंतिका तिवारी का शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके निवास पर पहुंचे कांग्रेसजनों और समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने कहा अवंतिका तिवारी की राष्ट्रीय स्तर पर हुई नियुक्ति न केवल हमारे क्षेत्र बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस को नई ऊर्जा और सक्रियता मिलेगी। यह समय युवाओं के लिए राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने का है और अवंतिका इसमें अहम भूमिका निभाएंगी। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विशाल शुक्ला, जिला युवा कांग्रेस कोरबा महासचिव भरत मिश्रा, कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, जिला महासचिव युवा कांग्रेस बालेंद्र सिंह, ढ्ढञ्ज-ष्टश्वरुरु एवं सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष फैयाज अंसारी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपका सद्दाम शेख, नीरज बंजारे, रामनाथ चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर अवंतिका तिवारी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी।