पूर्वी दिल्ली। आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली के करावल नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स ने गला दबाकर पत्नी व दो नाबालिग बच्चो की हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी प्रदीप फरार है। यह भगत सिंह कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। आशंका है भारी कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया है।