हसौद। विकासखंड जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करही के पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। पिछले दो दशक से एक ही पंचायत में अंगद के पांव की तरह जमे पंचायत सचिव को ग्रामीणों ने हटाने की मांग की है। सक्ती जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही में पंचायत सचिव अनिल कुमार खूंटे की कार्यप्रणाली से सब परेशान हैं। पंचायत से हमेशा नदारत रहते हैं। पंचायत भवन करही में हमेशा ताला लटका रहता है। पिछले – दो दशक से एक ही पंचायत में अंगद के पांव की तरह जमे पंचायत सचिव को ग्राम करही ग्रामीणों ने अन्यत्र हटाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत करही के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव अनिल कुमार खूंटे पंचायत भवन से हमेशा नदारत रहते हैं। एक-दो माह में एक या दो बार पंचायत सचिव के दर्शन हो जाए तो सौभाग्य की बात है। राशनकार्ड धारी हितग्राहियों ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र में पंचायत सचिव का हस्ताक्षर करवाने के लिए पिछले दो माह से पंचायत भवन का चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद भी पंचायत सचिव अनिल कुमार खूंटे का दर्शन दुर्लभ हैं। पंचायत सचिव को उसके मोबाइल नंबर पर फोन लगाने पर फोन नहीं उठाते हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत भवन करही के आसपास पूरा गंदगी का आलम है, साफ-सफाई और स्वच्छ भारत अभियान को पंचायत सचिव ठेंगा दिखा रहे हैं। यह बात ग्रामीणों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल कारण चाहे जो भी हो यहां पर पदस्थ पंचायत सचिव अनिल कुमार खूंटे के लगातार पंचायत भवन करही में नहीं आने के कारण ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।