पहरिया। ग्राम गोवाबंद के आश्रित गांव चांदी पहाड़ में रक्षाबंधन के मौके पर बलौदा पुलिस ने एक हेलमेट भाई के नाम अभियान के तहत वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट बांटे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
पुलिस ने बताया कि हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर थाना एसडीओपी प्रदीप सोरी, थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव और एसडीओ विजय साहू मौजूद रहे। इनके साथ शिव शर्मा, नागेश्वर सिंह, बालू साहू, विक्रांत माथुर, रामदुलारी केंवट, मुकेश यादव, गजेन्द्र पाटनवार, जितेन्द्र सिंह, इश्वरी राठौर और रोहित साहू भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। बलौदा पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी दी गई। हेलमेट वितरण के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया।