कोरबा, । रेलडबरी उत्तरदा में 5 अगस्त को दुकान संचालक कुंजमति पटेल से राजश्री खरीदने के बहाने मंगलसूत्र को लूट के अलावा दो अन्य मामलों में ऐसी घटना को अंजाम देने को लेकर पुलिस ने चोर गिरोह के सदस्य और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट का सामान और घटना में प्रयुक्त एक बाइक स्प्लेंडर को बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें जेल भेजने को कार्यवाही की गई है।कोरबा जिले के हरदोबाजार थाना अंतर्गत उरतदा में 5 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे के आसपास लूट की घटना हुई थी। कुंजति पटेल अपनी दुकान पर मौजूद थी तब दो युवक बाइक से यहां पहुंचे। राजश्री
व सिगरेट लेने के बहाने उन्होंने महिला के मंगलसूत्र को लूट लिया और भाग गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला कायम किया। जबकि दूसरी घटना 6 अगस्त को हरदीबाजार थाना के बोइदा मैं हुई। वहां 47 वर्षीय जय कुं वर मरार पत्ति व्यासनारायण जनरल स्टोर्स में उपस्थित थी। यहां भीबाइक से दो अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने बल्ब खरीदने का बहाना कर महिला को व्यस्त रखा। इसी दौरान मौका पाकर जय कुंवर के गले में पहना हुआ मंगलसूत्र झपट लिया और भाग खड़े हुए। प्रार्थिया ने हरदीबाजार थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर धारा 309, 317 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। इसी दिनलूट की एक और घटना उत्तरदा में हुई। 45 वर्षीय सतरूपा मरावी पति अमृतलाल मरावी कोरबा जाने के लिए गांव के यात्री प्रतिक्षालय में बस को प्रतीक्षा कर रही थी। इसी समय लुटेरों की शक्ल में दो व्यक्ति बाइक से आए उन्होंने महिला से बस के बारे मैं जानकारी लेने का नाटक किया। महिला इससे अंजान थी।उसे लगा कि ये लोग आसपास के होंगे और इसका कोई परिजन बस से आ रहा होगा। इसी दरम्यान एक लुटेरे ने महिला के गले से मंगलसूत्र लूट लिया और फिर दोनों यहां से भाग गए। इसकी रिपोर्ट पर हरदीबाजार पुलिस हरकत में आई। तीनों घटनाओं के कनेक्शन को जोडक़र आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। गुचरों के माध्यम से इसकी जानकारी ली गई। इस आधार पर राताखार के गझपारा में रहने वाले 33 वर्षीय सूरज यादव पिता राधेश्याम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि लूट के सामान को मुकेश सोनी 37 वर्ष उनी रोड कोरबा के पास बेचा गया है। तत्काल उसके यहां दबिश दी गई और गिरफ्तार कर लूट के सामान को बरामद कर लिया गया।