
कोरबा। कोरबा सहित बिलासपुर मुंगेली और गौरेला पेंटर मरवाही जिले के उन अभ्यार्थियों की पात्रता सूची जारी कर दी गई है जिन्होंने 16 नवंबर 2024 को जिला पुलिस बल की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। लिखित परीक्षा के लिए उनकी पात्रता सूची व्यावसायिक परीक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की गई है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर जोकि चयन समिति के अध्यक्ष हैं जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती वर्ष 2023 24 के अंतर्गत 16 नवंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक बिलासपुर रेंज के भर्ती केंद्र क्रमांक एक दूसरी बटालियन में अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। उनके दस्तावेज परीक्षण शारीरिक माप जोक और शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाए गए और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें लिखित परीक्षा के लिए योग पाए गए 15 गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा यह सूची छत्तीसगढ़ पुलिस गवर्नमेंट इन पर अपलोड की गई है। बताया गया की लिखित परीक्षा के लिए जो अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं उन्हें 5 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रोफाइल आईडी को इसका माध्यम बनाया गया है संबंधित लोगों को जिले का चयन लिखित परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से करना होगा इसके पश्चात व्यापम पंजीयन केंद्र नंबर और रोल नंबर जारी किए जाएंगे जो उन्हें ऑनलाइन से प्राप्त होंगे। बताया गया कि जिस पात्र अभ्यर्थी के द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वह लिखित परीक्षा से वंचित होंगे। जानकारी दी गई है कि व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन के उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त को शाम 5 बजे तय की गई है। जबकि परीक्षा 14 सितंबर रविवार को संपन्न होगी। इसका समय दोपहर 2 से होगा। जबकि प्रवेश पत्र 6 सितंबर सोमवार को जारी किए जाएंगे।