कोरबा। आईटीआई से बुधवारी जाने वाला वीआईपी रोड लगातार हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। आए दिन इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी एक कार चालक ने बेकाबू वाहन चलाते हुए लोगो की जान ले ली थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

रविवार, 10 अगस्त की देर शाम एक बार फिर ऐसा ही मंजर सामने आया। अंधरी कछार स्कूल के पास एक लापरवाह कार चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए कई मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँची, कार को ज़ब्त किया और थाने ले गई। वहीं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं और किसे गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और पुलिस निगरानी बढ़ाए बिना हादसों पर काबू पाना मुश्किल होगा।