तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को वार्ता के लिए ईरान जाएंगे, लेकिन परमाणु स्थलों का दौरा करने की कोई योजना नहीं है। ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चले संघर्ष और इस दौरान ईरान के परमाणु स्थलों पर किए गए हमले के बाद से ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों के परमाणु स्थलों की निगरानी पर रोक लगा रखी है। हालांकि, एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोस्सी ने कहा है कि निरीक्षण उनकी उच्च प्राथमिकता में है। ईरान ने एजेंसी पर आरोप लगाया है कि 31 मई को एजेंसी के 35 सदस्यी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने अप्रसार संधि (एनपीटी) के उल्लंघन की रिपोर्ट देकर परमाणु स्थलों पर बमबारी का रास्ता तैयार किया था। ईरान ने परमाणु हथियार बनाने से इनकार करते हुए कहा था कि वह एनपीटी के प्रति निष्ठावान है।