अकलतरा। आदिवासी बाहुल्य गांव झिरिया में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्षता डॉ. सीपी सिंह ने की। साथ ही गेह सिंह उइके, जिला पंचायत सदस्य महादेव नेताम और समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने भवन का लोकार्पण किया और समाज के लोगों द्वारा उन्हें पीला गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर सबसे पहला अधिकार आदिवासी भाइयों का है और यह अधिकार उनसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने आदिवासी सभ्यता, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेने की बात कही।कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सुरेश नेताम, मयंक मरपच्ची, सुरेश सरुता, जितेंद्र सिंह, गगन गुरुद्वान, मनीराम टेकाम, अशोक कुमार ध्रुव, सुकाल सिंह उइके, एमएल मरावी, रामजन्म ध्रुव, इंद्रमन सिंह मरावी, वीके विशाल, परदेसी सिंह आयाम, रंजीत नेताम, गणराज सिंह कोराम, अश्वनी कुमार उइके, प्रकाश चंद्र उइके, दानु सिंह राज सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल समाज के पदाधिकारी और सदस्य।